• 4 years ago
माधुरी दीक्षित ने अपने खूबसूरती और लाजवाब एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में एक अहम पहचान बनाई. उनके पीछे करोड़ों लोग दिवाने हैं. एक्ट्रेस से जुड़ी हुई कई सारी बातें है, जिसे शायद कुछ लोग ही जानते हैं. या फिर इसकी जानकारी कम लोगों को है. धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित अपने बेहतरीन डांस के लिए भी खूब पॉपुलर हैं. फिल्मों में उनकी जो पकड़ है, शायद आज की अदाकारा उन्हें टक्कर भी नहीं दे सकती. उन्होंने हर किरदार को बखूबी निभाया है. हर किरदार में खुद को ढ़ालने वाली माधुरी दीक्षित को कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है.  
#ControversialScene #FilmDayavan #VinodkhannaCutsLips #MadhuriDixit #MadhuriDixitIntimateScene 

Category

People

Recommended