अमरेली। गांव के चौबारे में बैठी गायों पर एक शेर ने आकर हमला कर दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। शेर ने एक बछिया झपट ली और उसकी गर्दन में नुकीले दांत गड़ा दिए। बछिया तड़पने लगी। उसके रंभाने पर बाकी गाएं एकत्रित हुईं और शेर की ओर चलीं। एक साथ कई गायों के आने पर शेर दुम दबाकर चलता बना। हालांकि, बछिया बच नहीं पाई। चूंकि वहां से बाकी गायों का झुंड हट गया था और वो शेर फिर से वहां आया। उसने बछिया को मारकर खाया।
Category
🗞
News