राजगढ़, 20 दिसम्बर। संध्या के लिए तरक्की का सूरज उगा है। आठ माह पहले तक जो संध्या मजदूर हुआ करती थी वो अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जवान बन गई है। यह मजदूर बेटी बीएसएफ की ट्रेनिंग करके लौटी तो खुशी में पूरा गांव झूठा उठा। ग्रामीणों को डांस करते देख यह बेटी भी खुद को जमकर नाचने से नहीं रोक पाई।
Category
🗞
News