• 4 years ago
बर्थडे हो या एनिवर्सरी केक (Cake) एक ऐसी चीज है. जिसे सुनते ही सबके मुंह में पान आ जाता है. कोई भी सेलिब्रेशन केक के बिना अधूरा-सा लगता है. जहां ये बच्चों का फेवरेट होता है. वहीं बड़े इसे खाने से बड़ा डरते हैं. खास तौर से डायबीटीज (Diabetes) और शुगर (sugar) के पेशेंट्स. लेकिन, चलिए उनकी तो मजबूरी हो गई कई लोग इसे खाने से वैसे भी डरते हैं. क्योंकि उन्हें लगताहै इसे खाने के नुकसान बहुत है.#ChocolateCake #EatingCake #CakeBenefits #NewsNationTV

Recommended