• 4 years ago
लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव 2021 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यूपी पंचायत चुनाव इस बार और खास इसलिए हो गया है क्योंकि इस चुनाव में फेमस मॉडल और फेमिना मिल इंडिया रनअप 2015 दीक्षा सिंह भी चुनाव लड़ रही हैं। जौनपुर जिले के बक्‍सा विकासखंड के वार्ड 26 से जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव लड़ने वाली दीक्षा सिंह के राजनीति में एंट्री करते ही चुनाव में बॉलीवुड तड़का लग गया है और जमकर सुर्खियों में आ गईं हैं। आइए जानते हैं मॉडल दीक्षा सिंह को, जो चुनाव में अपनी किस्‍मत को अजमानें के लिए अब यूपी के जौनपुर के गांव- गांव में नजर आने वाली हैं।

Category

🗞
News

Recommended