भारत में पानी के अंदर जल्द ही मेट्रो ट्रेन चलती (Underwater Metro) दिखाई देगी. इसकी शुरुआत कोलकाता (Kolkata) में हुगली नदी (Hooghly river) के नीचे होगी. नदी के भीतर 520 मीटर लंबी और करीब 30 फुट गहरी सुरंग के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है. मेट्रो को यह सुरंग पार करने में कुल 60 सेकेंड का वक्त लगेगा.
Category
🗞
News