• 5 years ago
मथुरा में मंदिर से बेसकीमती मूर्ति की हुई चोरी
#mathura news #Mandir se #Murti ki chori
मथुरा जिले में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए थाना महावन के प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ छह अन्य थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया तो कुछ उप निरीक्षकों को थानों का भी चार्ज दिया गया। थाना हाईवे में तैनात एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा को महावन थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया और क्राइम कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए गए। जैसे ही उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने महावन थाने का चार्ज संभाला तो मानो थाने में पैर रखते ही क्राइम ग्राफ में इजाफा होने लगा। महावन थाना क्षेत्र स्थित गोकुल के अंतर्गत बीती रात ब्रह्मांड घाट पर बना हुआ ब्रह्मांड बिहारी के मंदिर से बेशकीमती ब्रह्मांड बिहारी की मूर्ति को अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो आनन-फानन में पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई। वही गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे की माइलस्टोन संख्या 115 पर दो कारें भिड़ने से सास बहू सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। थाना क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखकर नवागत थाना प्रभारी महावन के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। मामले की जानकारी ब्रह्मांड बिहारी मंदिर के महंत राम शरण दास ने दी।

Category

🗞
News

Recommended