Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 11/24/2020
राजस्थान के बारां जिले के उपखंड शाहाबाद की उप तहसील केलवाड़ा की ग्राम पंचायत दांता में। एक बुजुर्ग महिला के भूखंड पर ग्राम पंचायत के द्वारा जबरन पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। इस मामले में महिला कह रही है कि मेरे पास 1980 और 1983 का ग्राम पंचायत केलवाड़ा के द्वारा जारी किया गया एक पट्टा है जो कि मेरे पति को जारी किया गया था। जिस जमीन पर मैं काबिज हूं। वहां पर पानी का टंकी का निर्माण मुझसे बिना पूछे जबरन करवाया जा रहा है । इस मामले में महिला ने जिला कलेक्टर बारां को भी एक अपनी फरियाद पेश की है। मौका स्थल जहां पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वहां पर एईएन से जब जस्टिस न्यूज के पत्रकार ने जानकारी बतोर कार्य आदेश तथा जमीन का आवंटन पत्र दिखाने के लिए कहा तो मौके पर मोजूद एईएन ने जानकारी देने व केमरे पर बोलने से मना कर दिया। लेकिन इसी दौरान केमरा चालू था जिसमें यह वार्ता रिकॉर्ड हो गई। एईएन ने जमीन के संदर्भ में जो कहा वो सुनिए।।। एईएन रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यह कह रहा है । कि अभी पानी की टंकी के लिए जगह का अलॉटमेंट के लिए फाइल जिला कलेक्टर को भिजवाई गई है । यहां जानकारी में यह आया है कि । मौका स्थल पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है । जबकि अलॉटमेंट के कागज अभी पूरे भी नहीं हुए हैं। एक सीनियर सिटीजन महिला को प्रशासन के द्वारा परेशान किया जा रहा है। और उसकी जमीन को हथियाने का काम वहां की ग्राम पंचायत कर रही है । देखिए रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended