• 5 years ago
टोंक जिले के 256 गांवों के किसान बिसलपुर बांध परियोजना से पांच टीएमसी सिंचाई के पानी कि मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। आज इस मांग को लेकर देवत माता, छान में चालीस ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ किसान नेता रतन खोखर ने मिटींग कर के प्रस्थाव लिया। मीटिंग में चेतावनी दी गई कि या तो पांच दिनो में हमारी मांग पूरी करे, अन्यथा 11 नवंबर को 11 बजे, देवत माता, छान में आंदोलन होगा।

Category

🗞
News

Recommended