• 5 years ago
Pakistan cricket has produced a number of tall cricketers over the years. Back in September 2010, fast bowler Mohammad Irfan came to the fore. The speedster, with a height of 7’1” has intimidated a number of batsmen. For being tall, he managed to generate a significant amount of pace and bounce from the surface making batsmen struggle for scoring runs.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रही है। टीम के तेज गेंदबाज आमतौर पर आपको बेहद लंबी-चौड़ी कद काठी के ही देखने को मिलेंगे। शोएब अख्तर से लेकर मोहम्मद इरफान के रूप में कई ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अपनी ऊंचे कद के दम पर बल्लेबाजों की नाक में दम किया है। लेकिन इन सब को पीछे छोड़ते हुए अब पाकिस्तान का एक क्रिकेटर जिसकी लंबाई 7 फुट 6 इंच है वो सुर्खियों में है और नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने को तत्पर है।

Category

🥇
Sports

Recommended