• 4 years ago
Dinesh Karthik will be on radar when Kolkata Knight Riders (KKR) host Chennai Super Kings (CSK) in the IPL 2020 contest at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. KKR captain Karthik faced the noise for his poor decision making in the previous game which eventually cost them the game. KKR will look to comeback stronger in the match against CSK, who have returned back to form with a phenomenal performance in their game. KKR management has backed Sunil Narine to open the batting with Shubman Gill despite the challenges he has faced at the top of the order.

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल के 21वें मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ने वाली है. अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई सुरप किंग्स ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिली है. लगातार तीन हार के बाद चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ दस विकेटों से पिछले मैच में जीत हासिल की थी. लिहाजा, धोनी की टीम के इस समय चार अंक है. दूसरी ओर, कोलकाता नाईट राइडर्स ने चार मुकाबले खेले हैं और सिर्फ चार अंक ही है. दो मैचों में जीत मिली है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता की टीम ने अपना पिछ्ला मैच गंवाया है.

#CSKvsKKR #IPL2020 #DineshKarthik

Category

🗞
News

Recommended