Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/25/2020
राठ तहसील क्षेत्र के ग्राम इटैलिया बाज़ा में एक 15 वर्षिय छात्र ने अपने सूने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरा घर गमगीन है, इटैलिया बाज़ा गाँव के निवासी धनीराम राजपूत के 15 वर्षिय पुत्र यशेन्द्र ने कल सूने घर में दोपहर के समय फाँसी लगा ली

मृतक छात्र के चाचा रामकिशन राजपूत ने बताया कि, उसके भतीजे यशेन्द्र के माता पिता राठ स्थित मकान में रहते हैं, तथा उन्होंने शाम को यशेन्द्र को फोन किया तो उसका फोन नही उठा,जिसके बाद उन्होंने फोन से पड़ोस में रहने वाले एक युवक को यशेन्द्र से बात कराने के लिए कहा इसके बाद जब उक्त युवक यशेन्द्र के घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद था जो कि, काफी खटखटाने के बाद भी नही खुल सका जिसके बाद उक्त युवक पाइप से चढ़कर घर के अंदर गया तो देखा कि, यशेन्द्र वहां फाँसी पर झूल रहा था, मृतक यशेन्द्र कक्षा आठवीं का छात्र था जो कि, महोबा के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता था, अचानक हुई घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं मामले में पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है
अभी हत्या या आत्महत्या का पता नहीं चल पाया पुलिस जांच में जुटी है

Category

🗞
News

Recommended