• 5 years ago
अमेठी. अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वैगनार कार अनियंत्रित होकर पुल को तोड़ते हुए नहर में पलट गई। कार में सवार दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। यह घटना बीती रात का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कार और दोनों युवकों के शवों को बाहर निकलवाया।

दरसल पूरा मामला जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता नैया गांव स्थित शारदा नहर का है। जहाँ पर सुबह कुछ लोग शौच क्रिया के लिए जब नहर के पास गए तो उन्हें नहर में गाड़ी उतराती दिखाई दी। जिसे देखकर लोग चीख-पुकार करने लगे। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार को निकालने के लिए क्रेन बुलवाया और काफी मसक्कत के बाद कार बाहर निकाली गई। लेकिन कार में सवार दो लोगो की कार की सीट पर मृत अवस्था में पाए गए।

Category

🗞
News

Recommended