मौलाना मुहम्मद साद की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी कुंडली तैयार कर ली है. निजामुद्दीन मरकज के दस साल के खातों को खंगालने पर कई ऐसे काले पन्ने मिले हैं जो साद पर शिकंजा कसने के लिए काफी हैं. सूत्रों के मुताबिक ईडी को दंगे के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन और राजधानी स्कूल के प्रबंधक फैसल फारूकी से जुड़े कुछ सुबूत भी मिले हैं. यही वजह है कि ईडी ने पिछले कुछ दिनों में ही ताहिर व उससे जुड़े अन्य लोगों के यहां दो बार छापे मारे हैं.
#Coronavirus #ED #Maulanasaad
#Coronavirus #ED #Maulanasaad
Category
🗞
News