Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/18/2020
इस वक्त किसी चीज का सबसे ज्यादा इंतजार कोरोना की दवा या वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का है। दुनियाभर के तमाम देश कोरोना वैक्सीन बनाने में दिन-रात जुटे हैं कोरोना वायरस के संक्रमण के स्थायी उपचार के लिए पूरी दुनिया की दवा निर्माता कंपनियां व विशेषज्ञ वैक्सीन तैयार करने में लगे हए हैं। इस बीच वैश्विक दवा निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) का दावा है कि कोविड-19 को रोकने के लिए एक वैक्सीन अक्टूबर के अंत तक तैयार हो सकती है। कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बोरला की ओर से यह जानकारी दी है। अमेरिका की बड़ी फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CEO) अल्बर्ट बूर्ला (Albert Bourla) का दावा है कि अगर सबकुछ उम्मीदों के मुताबिक सही रहा तो अक्टूबर तक वैक्सीन की लाखों खुराक तैयार कर सप्लाई कर दी जाएगी। कंपनी ने जो वैक्सीन तैयार किया है, उसे BNT162 नाम दिया है।

Recommended