• 5 years ago
piyush-goyal-praises-rpf-jawan-who-deliver-milk-to-child-in-shramik-train

गोरखपुर। आरपीएफ के एक जवान ने भूख से तड़पती मासूम बच्ची के लिए उसकी मां को दूध का पैकेट थमाने के लिए दौड़ लगा दी। आरपीएफ जवान के इस कदम की सभी ने तारीफ की।घर पहुंचने के बाद बच्ची की मां ने भी मैसेज और वीडियो के जरिए आरपीएफ के जवान का शुकिया अदा किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद आरपीएफ जवान के हौसले को सलाम किया है। पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जवान की तारीफ की है। उन्होंने जवान के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है।

Category

🗞
News

Recommended