• 4 years ago
टीकमगढ़ जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया..कैदी दूसरे कैदियों के साथ खेत में काम कर रहा था और वहीं से फरार हो गया..फरार कैदी का नाम ध्रुव लोधी है जो मारपीट के मामले में जेल में बंद था..सुबह दूसरे कैदियों के साथ ध्रुव खेत पर काम करने के लिए गया था लेकिन लौटते वक्त जब कैदियों की गिनती की गई तो पता चला कि ध्रुव फरार हो गया है...कैदी के भागने की खबर लगते ही तुरंत जेल प्रशासन और पुलिसकर्मी हरकत में आए और फरार कैदी की सर्चिंग शुरु की....

Category

🗞
News

Recommended