• 4 years ago
bharatpur-vishvendra-singh-offers-in-corona-crisis-for-moti-mahal-quarantine-center

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर का पूर्व राजपरिवार कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए आगे आया है। अपने महल परिसर को आमजन की सहायत के लिए अस्थायी क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को पत्र लिखा है। पत्र में राजपरिवार ने कहा है कि भरतपुर राज परिवार का सम्बन्ध यहां की जनता से 15 पीढ़ी पुराना है। राजपरिवार लगातार सैकड़ों वर्षों से आमजन की सेवा करता आ रहा है। चाहे किसी भी जा​ति या धर्म का हो। सभी लोगों की हमेशा मदद की है।

Category

🗞
News

Recommended