• 4 years ago
will-the-gov-give-citizenship-to-taslima-and-tariq-fateh-after-giving-padma-shri-to-adnan-sami

बेंगलुरु। पाकिस्‍तान से भारत आए अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिले चार साल हो चुका हैं। अब उन्‍हें देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश भर में जहां नागरिकता कानून सीएए में मुसलमानों को जगह न दिए जाने से विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद है वहीं पाकिस्‍तान से आए अदनान सामी को इतना बड़ा सम्मान देने पर भाजपा सरकार क्या दिखाना चाह रही है। विपक्ष ये भी सवाल उठा रहा है कि जिनके पिता ने 1965 की जंग में भारत पर हमला किया था उनके बेटे को पद्मश्री कैसे दिया जा सकता हैं।

Category

🗞
News

Recommended