• 6 years ago
#babavanga #predictions #babavangapredictions #futurepredictions #2020predictions #predictions2020

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा इन दिनों चर्चाओं में हैं। इनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा है। वह 1911 में पैदा हुई थी और 1966 में उनकी मौत हो गई थी। 12 साल की उम्र में बाबा वेन्गा ने अपनी आँखें खो दी थी इसके बाद से ही उन्हें एहसास हुआ की भगवान् ने उन्हें पहले से ही भविष्य देख लेने की शक्ति प्रदान की है। बाबा वेन्गा की एक रहस्यमयी तूफान में दृष्टि चली गई। कई दिनों बाद वो परिवार को मिलीं लेकिन उनकी आंखों में मिट्टी भर गई थी। लेकिन इसके बावजूद वो काफी कुछ देखती थीं और भविष्यवाणियां कर लोगों की मदद करती थीं। बाबा वेन्गा ने 2020 के लिए कुछ चौकाने वाली भविष्यवाणियाँ की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बाबा के द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सही हो चुकी है।

Category

😹
Fun

Recommended