• 5 years ago
Udaipur Mumbai Flight Start From Dabok Airport With Water Salute

उदयपुर। राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर को हवाई क्षेत्र में शनिवार को बड़ी सौगात मिली है। प्रीमीयम क्लास के लिए पहचाने जाने वाली विस्तारा एयरलाइन ने मुंबई-उदयपुर और उदयपुर-मुंबई के लिए राजस्थान में अपनी पहली बोइंग विमान सेवा की शुरू की है।

विस्तारा बोइंग पहली बार उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंची तो वोटर सैल्यूट देकर उसका जोरदार स्वागत किया गया है। पहली फ्लाइट में मुंबई से उदयपुर करीब 80 और उदयपुर से मुंबई के लिए 36 यात्रियों ने उडान भरी।

Category

🗞
News

Recommended