• 5 years ago
bijnor/after-sakshi-mishra-bijnor-girl-anuradha-singh-demand-security-video-viral

बिजनौर। बरेली की साक्षी मिश्रा के बाद अब बिजनौर की अनुराधा सिंह का वीडियो वायरल हुआ है। अनुराधा ने बालिग होते हुए एक गैर धर्म के युवक दानिश हुसैन से शादी की, लेकिन अनुराधा के परिवार को यह रिश्ता किसी कीमत पर मंजूर नहीं था, उन्होंने दानिश के खिलाफ अनुराधा के अपहरण का मुकदमा स्थानीय नगीना थाने में लिखवा दिया। कुछ दिन बाद अनुराधा पुलिस को मिल गई, जिसे नारी निकेतन भेज दानिश को जेल भेज दिया।

अनुराधा ने अपने वायरल वीडियो में बताया कि कैसे उसके घरवालों ने धोखे से उसका गर्भपात कराया। परिवार में रहते हुए अनुराधा को आभास हुआ कि उसके परिजन अब उसे दानिश के पास नहीं जाने देंगे और अगर वो इसी तरह अपने पति दानिश के साथ रहने की जिद करती रही तो उसके परिजन उसकी जान ले लेंगे। अपनी जान बचाने के लिए अनुराधा अपने पिता के घर से फरार हो गई। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस को अनुराधा कहीं नहीं मिली।

Category

🗞
News

Recommended