• 6 years ago
Minor Girl ran away after Jumped from 30 feet high roof in churu

चूरू। हरियाणा से बेचने के लिए राजस्थान के चूरू जिले में लाई गई एक नाबालिग लड़की बालिका आश्रय गृह की 30 फीट ऊंची छत से कूदकर भाग छूटी, जिसे महज 24 घंटे बाद ही वापस पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद उसने छत से कूदकर जान जोखिम में डालकर भागने जो वजह बताई वह चौंका देने वाली है।

लगा था कि परिजन नहीं आएंगे लेने

चूरू सदर थाना पुलिस को नाबालिग ने बताया कि उसे लगा कि उसके परिजन अब उसे लेने नहीं आएंगे। इसलिए वह चूरू के अग्रसेन नगर में संचालित बालिका आश्रय गृह से 30 फीट ऊपर छत से कूदकर फरार हो गई थी। फरार होने के बाद उसको चूरू सदर पुलिस व चाइल्ड हेल्प लाइन की संयुक्त टीम ने सिरसा से दस्तायब कर लिया। चूरू सदर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां सुनवाई के बाद बाल कल्याण समिति ने बालिका की सहमति पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हाथ से तोड़ डाली जाली

Category

🗞
News

Recommended