• 5 years ago
praises to the man who returned jewellery bag found on the road


इटावा। अक्सर जमीन जायदाद रुपए-पैसे के लेनदेन के वाद विवाद आपने खूब सुने होंगे लेकिन यूपी के इटावा में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां लाखों के जेवर, रुपये किसी अनजाने शहर में किसी अनजान व्यक्ति को राह चलते मिल गए और वो व्यक्ति इस धन को वापस करने के लिए मन बना लिया। कलयुग में असंभव काम को संभव करने में भी लोग आज भी इस धरती पर मौजूद हैं। यह बात इटावा के इकदिल क्षेत्र के निवासी वेद प्रकाश चौधरी ने सिद्ध कर दी।

Category

🗞
News

Recommended