Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/8/2019
Building fallen down during JCB ki khudayi

गोंडा। सस्ते इंटरनेट की वजह से सोशल मीडिया पर कब, क्या ट्रेंड कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आपको तो पता ही होगा कैसे 'JCB की खुदाई' ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, तमाम जेसीबी के मीम्स इस तरह छा गए कि खुद जेसीबी कंपनी वाले शुक्रिया अदा करने आ गए। लेकिन अब जेसीबी से जुड़ा एक और मामला आया है, लेकिन यह कोई मीम या सोशल मीडिया का नहीं है। दरअसल यूपी के गोंडा में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जेसीबी मशीनों ने खुदाई करके मकान गिराने और दुकान हटाने का काम शुरू किया। लेकिन देखते-देखते एक मकान जेसीबी के ऊपर ही गिर पड़ा और धाराशाही हो गया।

Category

🗞
News

Recommended