Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/8/2019
Newborn baby theft from Katni hospital

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल से शुक्रवार को नवजात बच्चा चोरी हो गया। तीन बेटियों के बाद बेटे के जन्म पर खुशियां मना रहा परिवार गम में डूब गया और अस्पताल में जिसने भी बच्चा चोरी की घटना सुनी वो भी हैरान रह गया। हालांकि महज तीन घंटे बाद ही बच्चा वापस मिल गया। बच्चा चोरी होने और वापस मिलने का यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्म की स्टोरी कम नहीं।

दरअसल, कटनी जिले के माधवनगर पुलिस थाना इलाके के गांव जरवाही की जानकी पटेल की बहू पूजा पटेल के प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे शुकवार सुबह अस्पताल लेकर आई थी। यहां पर पूजा ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता व बच्चे को वार्ड में शिफ्ट कर दिया।


परिवार में पहली बार पैदा हुआ था बेटा
जानकी के जिस पोते ने सिर्फ आधा घंटा पहले इस दुनिया में अपनी आंखें खोली थी और ना जाने उस नवजात बच्चे को अचानक कौन चोरी करके ले गया। पटेल परिवार में पहले से ही 3 बेटियां थी और पहली बार बेटा पैदा हुआ था, जिसकी खुशी पूरे परिवार को थी, लेकिन ना जाने इस परिवार की खुशियों को किसकी नजर लग गई।

Category

🗞
News

Recommended