Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/2/2019
transgender took a step towards upholding girl child in society in farrrukhabad

फर्रुखाबाद। किन्नरों का हमारे देश में एक अलग स्थान है। विवाह समारोह में और बच्चों के जन्म पर इनका आना और खुशी से नृत्य कर दुआएं देना शुभ माना जाता है। फर्रुखाबाद के किन्नरों ने अनोखी पहल शुरू की है। लोग पैदा होने से पहले ही बेटियों को गर्भ में ही मार देते हैं। वह इस प्रकार का कृत्य विल्कुल न करें यदि उनकी बेटी पालने की क्षमता नही है तो वह हमारे किन्नर समाज को दान में दे दें। हमारा समाज उन नन्हीं बेटियों का पालन पोषण के साथ उसकी पढ़ाई लिखाई भी करेगा।आज फतेहगढ़ क्षेत्र की रहने वाली रेशमा किन्नर ने यह कहते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है।

Category

🗞
News

Recommended