सोचिए कैसा हो जब आप किसी प्रापर्टी या जमीन को खरीदें और उस जमीन पर कोई दूसरा आकर अपना दावा पेश कर दे। पहले तो आपको आर्थिक नुकसान होगा, लेकिन बाद में आपका विश्वास इस तरह के व्यापार या उससे जुड़े लोगों पर से भी उठ जाएगा। इंदौर के एक युवा उद्योगपति के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, लेकिन बाद में ऐसा और किसी के साथ ना हो इसके लिए उन्होंने जाहिर सूचनाओं का एक नेटवर्क ही स्थापित कर दिया और यही कारनामा अब पूरे शहर के लोगों के काम आ रहा है।
Category
🗞
News