• 7 years ago
10th class student sanjali death during treatment in safdarjung hospital

Agra News (आगरा)। उत्तर प्रदेश के आगरा में संजिल मौत से जंग हार गई। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान संजिल ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि छात्र 70 प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी। संजलि की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, छात्र को जिंदा जलाने वाले दोनों आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव लालऊ की है। यहा हरेंद्र सिंह जाटव की बेटी संजलि (15) गांव से डेढ़ किमी दूर नौमील गांव में स्थित अशरफी देवी छिद्दा सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। संजलि छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी गांव के पास आगरा जगनेर रोड पर हेलमेट पहने दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।

Category

🗞
News

Recommended