• 7 years ago
protest by student union in agra aginst yogi adityanath

आगरा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा के अंबेडकर विश्विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने गए। जहां सीएम योगी का एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने सीएम के काफिले के सामने आकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही सीएम योगी का आगरा आवगमन का विरोध किया। इस दौरान छात्र नेता बीच सड़क पर आ गए और सीएम के काफिले के सामने जमकर हंगामा काटा। हालाकिं मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन छात्र नेता खाकी के डर से भी पीछे नहीं हट रहे थे। पुलिस की कड़ी मश्क्कत के बाद छात्रनेताओं खदेड़ा जा सका। आपको बता दें कि छात्र नेताओं का ये विरोध विश्वविद्यालय को भगवाकरण में तब्दील करने को लेकर है। छात्र नेताओं का आरोप है कि आगरा अंबेडकर यूनिवर्सिटी शिक्षा का मंदिर है वह किसी राजनीति पार्टी की जागीर नहीं है।

Category

🗞
News

Recommended