• 6 years ago
Undoubtedly, MS Dhoni is one of the most clever Cricketer on the earth who knows how batsman and Bowler will react in respective situation. MS Dhoni has been always backbone for Rohit sharma and Virat Kohli, whoever captains for team India. Against Bangladesh, Cicket fans saw old captain dhoni who trapped Shakib Al Hasan.
#IndiaVsBangladesh, #Asiacup2018, #MSDhoni, #teamindia, #ravindrajadeja

एमएस धोनी की चतुराई से तो हर कोई वाकिफ है. भले ही धोनी अब भारतीय टीम के कप्तान न रहे हों. लेकिन, मैदान पर तो सिर्फ उन्हीं की चलती है. जब भी रोहित शर्मा को विकेट निकालना होता है. तो वह धोनी से जरुर पूछताछ करते हैं. भारत और बांग्लादेश के खिलाफ भी धोनी की चतुराई का एक नमूना फिर देखने को मिला. जब खतरनाक दिख रहे शकीब अल हसन को धोनी ने अपनी जाल में फंसाया. हुआ यूं कि शकीब अल हसन ने रविन्द्र जडेजा को निशाना बनाते हुए लगातार दो चौके जड़ दिए .

Category

🥇
Sports

Recommended