• 6 years ago
भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री पिछले बहुत समय से बीमारी से ग्रस्त होने की वजह से एम्स में भर्ती थे. बीते बुधवार से उनकी तबियत काफी बिगड़ गई है. इतना ही नहीं एम्स के डॉक्टर प्रबंधन की ओर से एक प्रेस नोट के रूप में सूचना पत्र जारी किया गया.
जिसमें कहा गया है कि अटल वाजपेयी की हालत अब नाजुक हैं. यह भी बताया गया कि तबियत काफी बिगड़ गई है और वह वेंटिलेटर पर रखे गए हैं. बता दें कि वाजपेयी की उम्र 93 साल है. वह काफी लंबे समय से मधुमेह के शिकार हैं और उनकी एक किडनी ही काम कर रही है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि उनका ब्रेन डेड हो गया है. उनके शरीर को केवल वेंटिलेटर पर रखकर उम्मीद के तौर पर रखा गया है .
इधर सोशल मीडिया पर भी अटल बिहारी को लेकर काफी पोस्ट की जा रही है. जिसमें कहा गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो चुका है.

अटल बिहारी की रिर्पोटस में यह बात भी सामने आई है कि उन्हें यूरिन इंफेक्शन है और उन्हें नार्मल तरीके से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. हालांकि एम्स प्रबंधन के अनुसार अटल वाजपेयी की तबियत को लेकर एक बुलेटिन जारी करने की बात कही जा रही है. जिसमें उनकी तबियत की अपडेट बताई जाएगी

tag =
atal bihari vajpayee, narendra modi, india, pm modi, former prime minister, aiims, life support system, former pm, prime minister, vajpayee's condition critical, amit shah, all india institute of medical sciences, hospital, medical condition, delhi, atalji's condition still critical, present health of atalji, medical bulletin of aiims, atalji, medical bulletin, rajnath singh, aiims medical bulletin released, atal bihari vajpayee death, ht media, hindustan times, atal bihari death, atal bihari vajpayee death today, shahnawaz hussain, ht news, economy news, business news, economic times, et markets, vajpayee death news, vajpayee dead, atal bihari vajpayee condition, by aiims, death confirmed, india loses an icon, leader

Category

🗞
News

Recommended