• 7 years ago
पूर्व मंत्री के पेट्रौल पम्प से लुट /35 की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम /live शोर्ट लुट का

रोहतास की कमान जैसे ही नये पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सम्भाली ,तो लोगो में लगा की अपराध पर हो न हो लगाम लगेगा |लेकिन बेखौफ अपराधियों ने लगातार अपराधिक घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चैलेन्ज दे डाली | रोहतास के बिक्रमगंज थाना के मानी गाव के पास पूर्व मंत्री राजद के पेट्रोल पम्प पर कल देर रात ३५ की संख्या में अपराधियों ने दो लाख ७७ हजार रूपये लुट कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली | कल देर रात बिक्रमगंज के संफुला पेट्रौल पम्प पर हथियार और लाठी डंडे से लैस लुटेरो ने पम्प कर्मी के साथ मारपीट कर बंधक बनया और गेट और लाकर तोड़ कर रूपये लुट लिया लुटेरो ने पम्प पर खड़ी ट्रक चालको और पास के होटल संचालको से भी रूपये और मोबाईल की लुट की | सुचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुची और घटना की जाँच कर आगे की करवाई शुएउ की | सीसीटीवी लाइव फुटेज में साफ़ दिख रहा है की लुटेरे किस प्रकार आतंक मच्चाया |

रोहतास जिले में अब तक कई छोटे बड़े लुट पाट की घटना हो चुकी है लेकिन सुशासन बाबू की पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है |रोहतास के चेनारी ,प्रस्थुआ ,में ६ लाख पचास हजार , ,दिनारा ,भानस में दस हजार और एक किलो चांदी ,बिक्रमगंज में एक लाख की लुट देहरी सहित कई थाना क्षेत्रो में कई अपराध हुए एक बिक्रमगंज को छोड़ कर कोई घटना में पुलिस को कोई सफलता नही मिली | इन दिनों रोहतास में अपराधियों की मनोबल काफी बढ़ा हुआ है |

इस घटना के बाद से पुलिस के पसीने छुट रहे है और टीम बनाकर लगातार छापे मरी कर रही है लेकिन लोगो में लगातर बढ़ रहे घटना से आक्रोस के साथ भय भी बना हुआ है वाही पुलिस की कार्यशैली पर लगातर सवाल खड़े हो रहे है

Category

🗞
News

Recommended