• 6 years ago
meerut man murdered a sex worker as she snached 10 thousand from the accused pocket

मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित रेडलाइट एरिया का है जहां बीती 30 अप्रैल को एक कोठा संचालिका जरीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एस टी एफ और पुलिस ने मिलकर इस हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों बिलाल और नावेद को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया की वारदात के दिन बिलाल कोठा संचालिका जरीना के यहां गया था जहां एक सेक्स वर्कर ने सौदा तय करने के बाद उसकी जेब में रखे दस हजार रुपये छीन लिए थे और कोठा संचालिका जरीना को पैसे दे दिए थे। बिलाल ने जब पैसे वापस मांगे तो उसके साथ अभद्रता की गई जिस पर बिलाल भड़क गया और नावेद के साथ तमंचा लेकर दुबारा कोठे पर पहुंचा। बिलाल ने गोली मारकर जरीना की हत्या कर दी और दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हुए तमंचे को भी बरामद कर लिया है।

Category

🗞
News

Recommended