• 6 years ago
घर में मछली पालने के फायदे | Amazing facts
अत: घर में एक्वेरियम रखते समय ध्यान रखने योग्य बात यह है कि अपने घर में एक छोटे से एक्वेरियम में सुनहरी मछलियां पालना सौभाग्यवर्धक होता है। फेंगशुई में मछली को सफलता व व्यवसाय में बढ़ोतरी का प्रतीक माना जाता है। अत: इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एक्वेरियम में 8 मछलियां सुनहरी और एक काले रंग की ही होनी चाहिए। अगर कोई मछली मर जाती है तो माना जाता है कि घर के परिवार के किसी सदस्य पर आने वाली कोई मुसीबत वह अपने साथ ले गई

Recommended