Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/10/2018
बिहार के आरा में भारत बंद के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी. दलितों के भारत बंद की आग में झुलसने के बाद आज देश में आरक्षण के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. पूरे देश में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. बिहार में बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी तो नवादा में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. देशभर में बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर साफ निर्देश दिए है कि किसी भी जिले में अगर हिंसा होती है तो उसके लिए जिले के डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे. एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था. इस दौरान करीब 10 राज्यों में हिंसा हुई थी. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को आरक्षण के खिलाफ बंद की खबरें आने लगी थीं.

Category

🗞
News

Recommended