Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/8/2018
Gun shot on brother of bride during marriage of Mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोसी थाना इलाके के गांव हरिपुरा से गांव अडिंग में मोहन सिंह के यहां बारात आई हुयी थी। बारात की निकासी दरवाजे पर पहुंची ही थी कि बारातियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि नशे में धुत बारातियों ने लड़के के पिता से मारपीट कर दी। वहीं झगड़े को शांत कराने गए लड़की के भाई हरिश्चंद्र और नीरज पर एक बराती ने अपनी पिस्टल से गोली दाग दी।

झगड़े में चली गोली के छर्रे हरिश्चंद्र और नीरज के लग गए जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जगवीर सिंह चैहान ने बताया कि दो लोगों को छर्रे लगे हैं जिनका इलाज चल रहा है। तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जिस गाड़ी से आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे उस गाड़ी को कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended