• 7 years ago
A child injured when CDO car hit him in Hardoi, Uttar Pradesh


हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई कोतवाली शहर के कुतुआपुर गांव के पास का है जहां पर नरेंद्र कुमार गुप्ता का 9 वर्षीय पुत्र विश्वास रोड क्रॉस कर रहा था। इसी बीच जनपद में तैनात मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से जा रहे थे। जैसे ही मासूम विश्वास रोड क्रॉस की, वैसे ही तेज रफ्तार सीडीओ की गाड़ी से उसको टक्कर लग गयी।

परिजनों के मुताबिक बच्चा ठोकर लगने के बाद काफी दूर घायल अवस्था में जाकर गिरा। उसको लेकर उसके परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। घटनास्थल पर सीडीओ आनन्द कुमार रुके नहीं। वो बाद में सीधे जिला अस्पताल आ गए।

घायल बच्चे के परिजनों को अच्छे इलाज के साथ-साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। विश्वास के सर में काफी चोटे आई है।आनन फानन डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर बच्चे को एक्सरे के लिये भेज दिया।

Category

🗞
News

Recommended