• 6 years ago
Love couple found hanged in Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में किशनी क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुर का है जहां पेड़ पर एक प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि प्रेमी 3 बच्चों का पिता था जबकि प्रेमिका अविवाहित थी। दोनों ही कुछ दिन पूर्व घर से दिल्ली चले गए थे जहां जाकर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। मैरिज सर्टिफिकेट पुलिस के हाथ लगे हैं।

अचानक प्रेमी की पत्नी को प्रेमिका के परिजन बहाना बना कर मैनपुरी लेकर आये जहां कई दस्तावेजों पर उसके साइन लिए गए। सुबह अचानक दोनों के शव गांव से ही कुछ दूरी पर पेड़ से लटके मिले जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं ग्रामीण पूरे मामले को ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रहे हैं। मृतक की पत्नी जो कि 3 बच्चों की मां भी है, ने लड़की के परिजनों पर जमीन अपने नाम करा लेने, रुपयों व मोटरसाइकिल बेचकर उसके रुपये अपने नाम करा लेने का आरोप लगा रही है। पुलिस अभी मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है।

Category

🗞
News

Recommended