बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन कुछ ही दिन पहले मां बन गई हैं, सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने लातूर की एक बच्ची को गोद लिया है। इस बच्ची को गोद ले, अचनाक मां बनकर सनी ने सबको चौका दिया है। अब सोशल मीडिया पर लगातार लगातार इस बात के चर्चे हो रहे हैं। सनी लियोन के फैंस बच्ची के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। सनी ने अपनी बेटी का नाम निशा कौर वेबर रखा है। निशा अभी 21 महीने यानी ढाई साल की है। निशा की अब तक कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सनी और डेनियल ने दो साल पहले ही बच्चा गोद लेने का फैसला किया था। लेकिन बहुत सारे पेपर वर्क के चलते इसमें देरी होती गई। डेनियल ने एक इंटव्यू में कहा था, ‘हमारे लिए ये सफर 9 महीने का नहीं बल्कि दो साल का था।’
Category
✨
People