• 9 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/condom-ka-istemaal-kaise-karein-1368422628.html

कंडोम का इस्‍तेमाल सावधानी से करना चाहिए। लेटेक्‍स या पोलीमेरीथीन कंडोम की खरीदें। अगर किसी व्‍यक्ति को इससे एलर्जी हो, तभी उसे अन्‍य उत्‍पादों से बने कंडोम का रुख करना चाहिए। इस्‍तेमाल से पहले एक बार कंडोम की सील और एक्‍सपायरी डेट की पुष्टि कर लें। इसे अपनी जेब, कार अथवा पर्स में ज्‍यादा लंबे समय तक न रखें। कंडोम को ठंडे और सूखे स्‍थान पर रखना चाहिए। एक कंडोम को केवल एक ही बार इस्‍तेमाल करना चाहिए। कंडोम के पैकेट को मुंह या नाखूनों से न खोलें। क्षतिग्रस्‍त कंडोम इस्‍तेमाल न करें। कंडोम की रिंग बाहर की ओर हो। उसमें से हवा निकालने के बाद उसे पेनिस पर चढ़ाकर नीचे की ओर अनरोल करें। पेनिस जब उत्तेजित हो उसी समय उस पर कंडोम चढ़ाना चाहिए। कंडोम को सेक्‍स क्रिया से पहले ही चढ़ाना चाहिए। यौन रोग और अनचाहे गर्भ से बचाने का यह बहुत अच्‍छा उपाय है।

Recommended