BAMCEF BHARAT MUKTI MORCHA

BAMCEF BHARAT MUKTI MORCHA

@BAMCEF
“विचार में परिवर्तन किये बगैर आचरण में परिवर्तन होना संभव नहीं है।” यदि किसी व्यक्ति का आचरण गलत है तो उस गलत आचरण के लिए कारण है उस व्यक्ति का गलत विचार। गलत आचरण करनेवाले व्यक्ति को दोष नहीं दिया जा सकता। यदि उस मनुष्य का गलत आचरण बदलना है तो उसके अंदर विद्यमान गलत विचार को पहले बदलना होगा। जब उस मनुष्य का विचार बदलेगा तब उसके आचरण में बदलाव आएगा। - वामन मेश्राम